आगरा। शमशाबाद थाना क्षेत्र के आगरा मार्ग स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में अचानक भीषण आग लग गई। आगरा शमशाबाद मार्ग पर सफर तय कर रहे लोगों ने धुँआ उठते देख आग बुझाने का प्रयास किया।
आपको बताते चलें कि पीएनबी बैंक के एटीएम में आग लगने का यह मामला गुरुवार दोपहर का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शमशाबाद-आगरा मार्ग पर स्थित पीएनबी के एटीएम में अचानक धुएं का गुबार उठने लगा। धुँए को देखकर लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और दमकल विभाग को सूचना दी । मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने जैसे-तैसे पीएनबी बैंक के एटीएम में लगी आग पर काबू पाया।
इसके बाद में एटीएम के एक्सपर्ट्स को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंचे एटीएम के एक्सपर्ट्स ने एटीएम के अंदर रखे कैश को सुरक्षित बताया है। फिलहाल पीएनबी बैंक के एटीएम में लगी आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। बड़ी बात यह है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त दिन का समय था। जिससे आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। वरना रात को आग लगती तो एटीएम में रखे कैश जलकर राख हो सकते थे। बहरहाल आग लगने के मामले में एटीएम के एक्सपर्ट्स जांच कर रहे हैं।