फतेहाबाद। फतेहाबाद कस्बे में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस छापामार कार्यवाही के दौरान टीम ने दो स्थानों से 180 शराब के पौव्वे साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग की टीम का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक नीलम ने किया।
आबकारी निरीक्षक आगरा नीलम ने मुखबिर की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस के साथ मिलकर फतेहाबाद कस्बे के मौहल्ला जाटवान कलां बार्ड संख्या 1 के एक मकान में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान छापामार टीम ने एक व्यक्ति को 90 पौवे क्रेजी रोमियो ब्राण्ड व्हिस्की के साथ पकड़ा तो वहीं टीम ने मौहल्ला कानूनगो में छापा मारकर सागर पुत्र मानसिंह को 90 पौवे क्रेजी ब्राण्ड शराब के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया है।
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो युवक हरेंद्र सिंह पुत्र बिशम्बर दयाल और सागर पुत्र मानसिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों व्यक्तियो से 180 पौवा बरामद हुए है। आबकारी विभाग की टीम में अतवीर सिंह, विशाल पाण्डे आदि मौजूद थे।