Home » आगरा फोर्ट जीआरपी ने पकड़ा गैंग

आगरा फोर्ट जीआरपी ने पकड़ा गैंग

by admin

आगरा। दीपावली पर्व के दौरान रेल यात्रियों के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। इसके लिए जीआरपी ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर लगातार सघन चेकिंग कर रही है और इसमें जीआरपी को सफलता हाथ लग रही है। दो दिन पहले जीआरपी कैंट ने चार जहरखुरानों को जेल भेज तो आज आगरा फोर्ट जीआरपी ने भी चार जहरखुरानों पर कार्यवाही की है जिन्हें जीआरपी ने जेल भेज दिया है। आगरा फोर्ट जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया की इन चारो को 13 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म नंबर एक से गिरफ्तार किया है।

बरामदगी:= 290 ग्राम नशीला पाउडर
16 चोरी के मोबाइल
2 चाकू बरामद
5200 नकद बरामद

पकड़े गए आरोपी:= सोनू खान निo शहीद नगर
अमित तोमर निo सराये ख्वाजा
अविष्कार निo शाहगंज
मोहसिन खान निo खवासपुर

जीआरपी आगरा फोर्ट इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया की यह चारो शातिर जहरखुरान है। जो यात्री से दोस्ती कर उसके खाने या फिर पेय पदार्थ में नशीला पाउडर मिला देते थे जिसके सेवन से यात्री बेहोश हो जाता है और यह लूट को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Comment