325
लास वेगास। अमेरिका के लास वेगास में फायरिंग से 55 लोगों की मौत और 515 लोग घायल हो गए हैं। एक बंदूकधारक ने मांडले बे रिसॉर्ट में कसीनो पर हमला बोल दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एक संदिग्ध के मारे जाने की पुष्टी भी हई है। लास वेगास में कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल हो रहा था, उसी दौरान हमलावर घुसा और मशीनगन से अंधाधुंध फायरिंग की।