Home » अंडर ग्राउंड में चल रहा थ ये अवैध कारोबार, पीएम मोदी की उज्ज्वला योजना में भी सेंध

अंडर ग्राउंड में चल रहा थ ये अवैध कारोबार, पीएम मोदी की उज्ज्वला योजना में भी सेंध

by pawan sharma

फतेहाबाद। गुरुवार को एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक फतेहाबाद ने कस्बा में अवैध गैस सिलेंडर एवं वाहनों में गैस के रिफलिंग करने वाले कारोबारी के मकान में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में 49 गैस सिलेंडर, रिफलिंग करने की सामग्री, उज्जवला योजना के अन्तर्गत निशुल्क वितरण किये जाने वाले गैस के चूल्हे और रेगूलेटर बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर मिलने और रिफलिंग का सामान मिलने से एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक के भी होश उड़ गए। एसडीएम ने तुरंत अवैध सिलेंडर और रिफलिंग के समान को जब्त कराया, साथ ही इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूर्ति निरीक्षक रमाकान्त सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्हें सूचना मिली थी कि कस्बा में अवैध रूप से गैस रिफलिंग का कारोबार चल रहा है। इस सूचना की पुष्टि करने के लिए कार्यालय से दो लोगों को लगाया गया। गुरुवार सुबह सटीक सूचना मिलने की जानकारी उपजिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह को दी गई। उपजिलाधिकारी को साथ लेकर कस्वा फतेहाबाद के होली डांडे से फिरोजाबाद रोड, कृण्णा हॉस्पिटल के सामने मकान में पुलिस के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के दौरान तलाशी लेने पर अंडर ग्राउंड जमीन में गैस सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया गया।

मौके पर 40 घरेलू गैस सिलेंडर जिनमें 8 सिलेंडर भरे हुए, 32 खाली सिलेंडर बरामद किए गए। 29 सिलेंडर इंडियन गैस के, 5 एचपी, 6 भारत कंपनी के थे। 9 कर्मिशयल गैस सिलेंडर बरामद किए गए जिनमें 3 भारत, एक एचपी, 5 इंडियन गैस के है। इसके अलावा रिफलिंग करने की तीन इलैक्ट्रोनिक मशीन, पाइप, इलैक्ट्रोनिक कांटा और उज्जवला योजना के 20 चूल्हे, रेगूलेटर बरामद हुए। सभी सामान को टैक्टर ट्राली मे भरकर थाना फतेहाबाद मे लाया गया है।

वहीं अवैध गैस का कारोबार करने वाले राममोहन पुत्र पीतमसिह को मौके से गिरफ्तार किया गया है। समाचार लिखे जाने तक पूर्तिनिरीक्षक अभियोग दर्ज करने की कार्यवाही कर रहे थे। ग्राउंड में चल रहा थ ये अवैध कारोबार, पीएम मोदी की उज्ज्वला योजना में भी सेंध

फतेहाबाद। गुरुवार को एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक फतेहाबाद ने कस्बा में अवैध गैस सिलेंडर एवं वाहनों में गैस के रिफलिंग करने वाले कारोबारी के मकान में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में 49 गैस सिलेंडर, रिफलिंग करने की सामग्री, उज्जवला योजना के अन्तर्गत निशुल्क वितरण किये जाने वाले गैस के चूल्हे और रेगूलेटर बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर मिलने और रिफलिंग का सामान मिलने से एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक के भी होश उड़ गए। एसडीएम ने तुरंत अवैध सिलेंडर और रिफलिंग के समान को जब्त कराया, साथ ही इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूर्ति निरीक्षक रमाकान्त सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्हें सूचना मिली थी कि कस्बा में अवैध रूप से गैस रिफलिंग का कारोबार चल रहा है। इस सूचना की पुष्टि करने के लिए कार्यालय से दो लोगों को लगाया गया। गुरुवार सुबह सटीक सूचना मिलने की जानकारी उपजिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह को दी गई। उपजिलाधिकारी को साथ लेकर कस्वा फतेहाबाद के होली डांडे से फिरोजाबाद रोड, कृण्णा हॉस्पिटल के सामने मकान में पुलिस के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के दौरान तलाशी लेने पर अंडर ग्राउंड जमीन में गैस सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया गया।

मौके पर 40 घरेलू गैस सिलेंडर जिनमें 8 सिलेंडर भरे हुए, 32 खाली सिलेंडर बरामद किए गए। 29 सिलेंडर इंडियन गैस के, 5 एचपी, 6 भारत कंपनी के थे। 9 कर्मिशयल गैस सिलेंडर बरामद किए गए जिनमें 3 भारत, एक एचपी, 5 इंडियन गैस के है। इसके अलावा रिफलिंग करने की तीन इलैक्ट्रोनिक मशीन, पाइप, इलैक्ट्रोनिक कांटा और उज्जवला योजना के 20 चूल्हे, रेगूलेटर बरामद हुए। सभी सामान को टैक्टर ट्राली मे भरकर थाना फतेहाबाद मे लाया गया है।

वहीं अवैध गैस का कारोबार करने वाले राममोहन पुत्र पीतमसिह को मौके से गिरफ्तार किया गया है। समाचार लिखे जाने तक पूर्तिनिरीक्षक अभियोग दर्ज करने की कार्यवाही कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Comment