आगरा ।आगरा के नामी-गिरामी होटल एलिवेटेड के अंदर विधायक के नाती ने युवती से छेड़खानी कर दी। आगरा के देहाती इलाके के विधायक के नाती ने होटल दोस्तो सहित होटल में मौजूद युवती की किस कर ली।
हालांकि होटल के अंदर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए अपने पास रख लिया है । आगरा देहात विधानसभा के विधायक के नाती कुणाल चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ थाना छत्ता में छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है।
यमुना किनारे स्थित होटल एलिवेटेड बीजेपी के बड़े नेता राजकुमार खंडेलवाल का है। बीजेपी नेता राजकुमार खंडेलवाल का होटल एलिवेटेड पूर्व से ही विवादों में रहा है।
थाना छत्ता में दर्ज हुए इस मुकदमे की जांच छत्ता पुलिस में शुरू कर दी है। और माना जा रहा है कि होटल प्रशासन के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही कर सकती है।
सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ प्रमाणित है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।