मथुरा। चौकी कृष्णा नगर प्रभारी की कार्यशैली से नाराज और चोरी का खुलासा न होने से नाराज व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कृष्णा चौकी प्रभारी के उत्पीड़न के विरोध में और इस पर कार्यवाही की मांग को लेकर व्यापारियों ने कृष्ण बाजार को बंद कर दिया और चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को व्यापारियों के सवालों की बौछार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं व्यापारियों ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया और चोरी का खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। व्यापारियों के इस रुख को देखते हुए पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वो तय समय में इस वारदात का खुलासा कर देंगे।
पुलिस के इस आश्वासन पर व्यापारी राजी हुए जिसके बाद कृष्णा बाजार खुल पाया।
व्यापारियों का कहना है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा है और वो अपने आश्वासन पर खरे उतरेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना देने के लिए मजबूर होंगे।