Home » दहशत में ग्रामीण, अजीब जानवर की आहट

दहशत में ग्रामीण, अजीब जानवर की आहट

by pawan sharma

आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के मुखबार गांव के ग्रामीण रात भर जागते रहे। हाथों में डंडा तो खेतों में तलाशी और एक दूसरे को बचाने की जद्दोजहद करते ग्रामीण रातभर दहशत के साए में रहे।

दरअसल आपको बताते चलें के बरहन थाना क्षेत्र के मुखवार गांव में अजीब किस्म के जानवर की आहट है। ग्रामीण बताते हैं कि कोई जंगली जानवर मुखबार गांव के खेतों में देखा गया। जिसके पैरों के निशान गद्देदार हैं, तो शरीर पर पीछे की तरफ कांटे बताए जा रहे हैं। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि इस जंगली जानवर ने गांव के ही 3 आवारा कुत्तों पर हमला बोल दिया। काफी देर से लड़ाई हुई। इसके बाद गांव वाले एकजुट हुए। हालांकि दहशत के साए में ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी। इलाकाई पुलिस और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। काफी देर तक अजीब किस्म के जानवर को ढूंढने और खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया। मगर जानवर नहीं दिखा।

रात भर हाथों में डंडा लेकर ग्रामीण जागते रहे। वन विभाग की टीम को भी सूचना दे दी गई है। कुछ लोग तेंदुआ बताते हैं। फिलहाल तेंदुए की पुष्टि नहीं हो पाई है मगर जानवर कोई भी हो ग्रामीण दहशत के साए में है।

Related Articles

Leave a Comment