
गाजीपुर ब्रेकिंग –
थाना करंडा के बभनौली ग्राम के स्थानीय दैनिक जागरण पत्रकार व आरएसएस के प्रमुख कार्यकर्ता राजेश मिश्रा व उनके छोटे भाई अमितेश मिश्रा को पल्सर सवार युवकों ने गोली मारी। इस घटना में आरएसएस प्रमुख कार्यकर्त्ता का अस्पताल में मौत हो गयी।
आरएसएस के प्रमुख कार्यकर्त्ता राजेश मिश्रा दैनिक जागरण में गाजीपुर के स्थानीय पत्रकार भी हैं। वह शनिवार को सुबह अपने छोटे भाई अमितेश के साथ अपनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर बैठे थे तभी पल्सर बाइक पर सवार होकर बदमाश आये और दुकान पर बैठे दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। जिससे दोनों भाई वहीँ लहूलुहान हो गए। बदमाश वहां से भाग गए। दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पत्रकार राजेश मिश्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि छोटे भाई अमितेश को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।
Be the first to comment