Home » अटल जी के दार्शनिक जीवन से युवाओं को जोड़ने के लिए पीएम से करेंगे ये मांग

अटल जी के दार्शनिक जीवन से युवाओं को जोड़ने के लिए पीएम से करेंगे ये मांग

by pawan sharma

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी स्मृतियों को संजोने का कार्य विधायक रानी पक्षालिका सिंह और पूर्व मंत्री राजा अरिदमन की ओर से किया जा रहा है।

पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन दर्शन देश की सोच बदल सकता है, वे साहित्य के रचियता और राजनीति के महारथी थे। इस देश की युवा पीढ़ी उनके जीवन व्यक्तित्व को सही से जान सके और उनसे प्रेरणा ले सकें। इसके लिए पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह केंद्र और रेलवे मंत्रालय से अटल जी के नाम एक फ़ोटो प्रदर्शनी वाली विशेष ट्रैन चलाने की मांग की है। यह ट्रैन जम्मू कश्मीर से कन्या कुमारी तक चले और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को दर्शाये।

पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने कहा है कि वो जल्द ही इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखेंगे और जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस मांग को पूरा कराया जाएगा। यह ट्रेन चारों महानगरों में भी जाए, जिससे वहां के युवा भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए रास्ते पर चल सकें। 

बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय बटेश्वर के लोगों की मांग के बाद आगरा से इटावा के लिए बाह होते हुए रेलवे लाइन डाली गई थी। आगरा से बाह के लिए ट्रेन का संचालन भी शुरू हो गया है लेकिन बाह के लोगों की मांग है कि पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर इस ट्रेन का नाम अटल एक्सप्रेस कर दिया जाए। 

Related Articles

Leave a Comment