Home » ऑनलाइन सामान मंगाने से पहले, जरूर देख ले ये खबर

ऑनलाइन सामान मंगाने से पहले, जरूर देख ले ये खबर

by pawan sharma

आगरा। अगर आप ऑनलाइन कंपनी से कोई सामान मंगा रहे हैं। तो सावधान हो जाइए।

ऑनलाइन कंपनी से मनाया गया सामान आपके लिए घातक हो सकता है। और आप हवालात की भी हवा खा सकते हैं।

भले ही आपको विश्वास ना हो, मगर यह खबर कुछ इसी तरह की है। ऑनलाइन मनाया गया सामान आपको और आपके परिवार को कष्ट में डाल सकता है।

और जरा सी लापरवाही आपको जेल पहुंचा सकती है, जी हां ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला ताजनगरी आगरा से सामने आया है ।

ताजनगरी आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के एत्मादपुर गांव के रहने वाले देश दीपक नाम के एक व्यक्ति ने करीब 3 साल ऑनलाइन कंपनी से मोबाइल मंगाया था।

10890 रुपए का यह मोबाइल ली टीवी कंपनी का था। ऑनलाइन कंपनी से मोबाइल मंगाने वाला युवक देश दीपक निर्भय होकर मोबाइल को चला रहा था।

तभी सोमवार को देश दीपक के पास नोएडा पुलिस का फोन पहुंचता है और देश दीपक के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

जब उसे मालूम पड़ता है कि जिस मोबाइल को उसने ऑनलाइन कंपनी से मंगाया था, वह मोबाइल चोरी का है।

देश दीपक को विश्वास नहीं हुआ, मगर नोएडा पुलिस से संपर्क किए जाने पर जानकारी में आया कि नोएडा से लाखों करोड़ों रुपयों के मोबाइल चोरी हुए थे।

जिसका मुकदमा नोएडा 63 थाने में दर्ज है । लिहाजा अब देश दीपक इस चोरी के मोबाइल से अपनी जान छुड़ा रहा है।

मगर क्या आपको विश्वास होगा कि आपने ऑनलाइन कंपनी से जो सामान मंगाया है, वह सामान चोरी का है । और देश दीपक द्वारा मोबाइल खरीदने में चुकाए गए रुपयों का क्या होगा।

आई एम ई आई नंबर ट्रेस कर अब नोएडा पुलिस लाखों रुपयों के चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने में लगी है। और एक-एक करके उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य और कई शहरों के लोगों के पास नोएडा पुलिस के फोन पहुंच रहे हैं।जहां लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment