Home » मंहगाई को लेकर शिव सेना ने भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

मंहगाई को लेकर शिव सेना ने भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

by admin

आगरा। खाद्य वस्तुओं के दामों में लगातार हो रही वृद्धि और बिजली की विद्युत दरों को बढ़ाये जाने को लेकर शिवसेना की ओर से जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिला प्रमुख वीनू लवानिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता विशाल जुलूस निकालते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शिवसैनिकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लगातार खाद्य वस्तुओं के दामों और विद्युत दरों में हुई वृद्धि को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की।

इस प्रदर्शन के दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एडीएम सिटी के पी सिंह को ज्ञापन सौंपा और इस पर उचित कार्रवाई की मांग की। एडीएम सिटी केपी सिंह ने शिव सैनिकों को आश्वस्त किया कि इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के बाद शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया पत्रकारों से रूबरू हुए। शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि है कि भाजपा सरकार में सब्जी से लेकर अन्य खाद्य वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो दूसरी ओर बिजली विद्युत दरों में हुई बढ़ोतरी से आम व्यक्ति से लेकर किसान परेशान हैं लेकिन सरकार को एक आम व्यक्ति और किसान की यह समस्या दिखाई नहीं देती। इसीलिए तो खाद्य वस्तुओं और बिजली के दामों में हुई बढ़ोतरी पर प्रदेश सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

फिलहाल शिवसेना के जिला प्रमुख ने साफ कर दिया है कि अगर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस ज्ञापन पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की तो सिर्फ सैनिक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Leave a Comment