आगरा। भीषण आग का मंजर था। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। आग की ऊंची ऊंची लपटें और धुंए के गुबार से लोग दहशत में आ गए थे। यह मामला है छत्ता थाना क्षेत्र के दरेसी का है।
दरअसल आपको बताते चलें कि छत्ता थाना क्षेत्र के दरेसी इलाके में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और जब तक लोग इस आग पर काबू पाते आग ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गया। भीषण आग की ऊंची ऊंची लपटें और धुंए के गुबार से आसपास के दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर दिया।
दहशत में आए दुकानदारों ने बिजली विभाग और इलाकाई पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग और इलाकाई पुलिस ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए मगर आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना हाल ही में नामुमकिन था। घंटों की मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका।
लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि जिस जगह ट्रांसफार्मर था और ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगी वहां ना कोई खड़ा था। ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग के पास अगर कोई होता तो जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था। ट्रांसफार्मर के अंदर भीषण आग का यह मामला कोई पहला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया है।