आगरा। नगर निकाय और नगर पंचायत चुनाव के मतदान से एक रात पहले उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब शमशाबाद इलाके के चनोरा गांव में दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। पहले दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच वाद विवाद गाली गलौज मारपीट हुई और फिर दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ।
पथराव की सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भाग खड़े हुए। इस पूरे मामले में सी ओ फतेहाबाद का कहना था कि प्रत्याशियों के बीच समर्थकों के आपसी विवाद के पीछे शराब बांटने और पैसा बांटने की सुचना सामने आई थी।
इस मामले में पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है।और दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक को चिन्हित करने का काम शमशाबाद पुलिस कर रही है तो वही दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पथराव और मारपीट की सूचना पर इलाके में तनाव है। तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।