Home » तंज कसने को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव, पुलिस ने की कार्यवाई

तंज कसने को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव, पुलिस ने की कार्यवाई

by pawan sharma

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर ओम नगर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दो अलग-अलग समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही सीओ छत्ता अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुँच गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने पथराव करने वाले दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया और घायलों को ईलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया।

लोगों ने बताया कि बंटू बघेल और मोइनुद्दीन के बीच विवाद तंज कसने को लेकर हुआ है। मोईनुद्दीन बंटू बघेल के घर पर किराये पर रहता है। बंटू एक पिल्लै को लेकर आया तभी मोईनुद्दीन की पत्नी सायरा ने तंज कसते हुए कहा कि इंसानों को संभाला नहीं जाता और कुत्ते को पाल रहे हैं। इसी बात पर मोइनुद्दीन और बंटू बघेल के घर वालों के बीच बहस होने लगी बढ़ते-बढ़ते यह बहस पत्थरबाजी में और मारपीट में बदल गई

पुलिस ने घटना स्थल पहुँच स्थिति को संभाला और पथराव करने वाले दोनों पक्षो पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Comment