आगरा रेल मंडल की ओर से रेलवे कर्मचारियों के लिए जो आवासीय कॉलोनीयां बनाई जा रही हैं उनमें जल निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण रेलवे कर्मचारियों के परिजन नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। रविवार को लगभग 2 घंटे लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने रेलवे की इस कार्यगुजारी को सभी के सामने लाकर रख दिया।
अभी हाल ही में आगरा रेल मंडल की ओर से आगरा कैंट स्टेशन के पास j ब्लॉक तैयार किया गया है। इस आवसीय योजना में रेलवे ने करोडों खर्च कर दिए लेकिन जलनिकासी की उचित वयस्था नहीं की। 2 घंटे की हुई मूसलाधार बारिश ने रेलवे की कार्यगुजारी की पोल खोल दी है। मूसलाधार बारिश ने इस आवासीय योजना में रह रहे लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी। जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। घरों में पानी भर जाने से लोग काफी परेशान दिखाई दिए और इससे निपटने के लिए पूरा परिवार और छोटे-छोटे बच्चे हाथों में बाल्टी लिए हुए घरों से पानी निकालते हुए साफ़ दिखाई दिए।
ऐसा नहीं है कि जल निकासी की प्रॉपर व्यवस्था ना होने की शिकायत यहां के क्षेत्रीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों से नहीं की हो लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इस सुनवाई को अनसुना कर दिया जिसका खामियाजा रेलवे कर्मचारियों के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।