Home » संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

by pawan sharma

फतेहाबाद । डौकी थाना क्षेत्र के समोगर घाट से ट्रैक्टर में बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर चालक का शव बमरौली कटारा तथा समोगर घाट के बीच सड़क के किनारे पड़ा मिला था। परिवार वालों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था वहीं वही पुलिस इसे दुर्घटना मान रही थी। शुक्रवार सुबह बडी संख्या में चितौरा के ग्रामीण थाना डौकी पहुंचे तथा ठेकेदार के विरूद्घ मामला दर्ज करने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शमसाबाद के ग्राम चितौरा निवासी बौबी उम्र 35 साल पुत्र विजय सिंह यमुना नदी के समोगर घाट से बालू भरकर लाता था। गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे वह बालू भरकर वहां से चला तभी रास्ते में उसका शव पड़ा मिला। परिजनों को जब इसकी घटना की जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि यदि वह ट्रेक्टर से गिरा होता तो वह ट्रेक्टर के आगे के पहिये से कुचलता परन्तु वह पीछे के पहिये से कुचला मिला था। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाना डौकी पर हंगामा किया।

पुलिस ने बालू के ठेकेदार राजेश कुमार पांडे एवं चार अज्ञात साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment