Home » बैंक के सामने से युवक की बाइक हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

बैंक के सामने से युवक की बाइक हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

by admin
Youth's bike stolen from in front of bank, thieves imprisoned in CCTV

आगरा। यूको बैंक में रुपए लेनदेन करने आये युवक की बाइक बैंक के सामने से अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में बाइक चुराते अज्ञात चोर कैद हो गए हैं जिसके आधार पर पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार हजारी लाल पुत्र सियाराम पुरानत्था खेरडाड़ा थाना पिनाहट के मुताबिक बुधवार को वह अपनी बाइक स्प्लेंडर प्लस काले रंग की से कस्बा पिनाहट स्थित यूको बैंक में रुपए का लेनदेन करने के लिए आया था। बाइक को युवक द्वारा बैंक परिसर के सामने खड़ी करके अंदर चला गया। बैंक में रुपए का लेनदेन करके युवक बाहर आया तो देखा उसकी बाइक मौके पर नहीं थी। लोगों को पूछा मगर कोई अता पता नहीं चल सका। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से देखा गया तो दो अज्ञात चोर आसानी से बाइक में चाबी लगा कर चोरी करके ले जा रहे थे। सीसीटीवी कैमरे में पुलिस की गाड़ी गुजरती हुई दिख रही है।

पीड़ित युवक हजारीलाल ने थाना पिनाहट पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर जांच कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Related Articles