Agra. शराब के सेवन से गांव में अधिकतर लोगों की मौत हो गई। करीबी रिश्तेदार भी इसकी चपेट में आ गए। शराब के सेवन से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों और गांव की स्थिति देखकर दो युवाओं ने शराब और नशे को बंद करने की ठानी और फिर छत्तीसगढ़ से साइकिल से देश भर में “Say No To Drug” कैंपेन की शुरुआत कर दी जो 11 राज्यों के बाद आगरा आ पहुँचे।
रायगढ़ से शुरू हुआ अभियान
“Say No To Drug” कैंपेन को लेकर निकले दोनों युवा छत्तीसगढ़ की रहने वाले हैं। अमर पाटले और हेमराज दोनों अच्छे दोस्त है। अमर पाटले चाम्पा छत्तीसगढ़ के निवासी है तो हेम कुमार आजाद शक्ति जिला छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। दोनों के ही गांव में लोग शराब का सेवन अत्यधिक करते थे जिससे आए दिन शराब के सेवन से किसी न किसी की मृत्यु की सूचना सुनने को मिल जाती थी। गरीबी रिश्तेदार भी शराब की सेवन से अपनी जान गंवा बैठे। बस इसी बात से दोनों को काफी ठेस पहुंची। दोनों ने ही मिलकर “Say No To Drug” कैंपेन चलाने की ठानी और देश में शराब को बंद कराने की मांग को लेकर निकल पड़े। इस अभियान की शुरुआत 9 में को जिला रायगढ़ से की गई थी जो अब 11 राज्यों को पूरा करते हुए आगरा पहुंच गई है। आगरा से वह मथुरा दिल्ली पंजाब जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे और इस कैंपेन का समापन छत्तीसगढ़ सीएम ऑफिस पर जाकर होगा।
बना रहे जागरूक
अमर पाटले ने बताया कि वह जिस राज्य में पहुँच रहे है वहाँ लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। लोगों की मदद से जगह-जगह जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूलों में भी संपर्क कर स्कूल व कॉलेज के छात्रों को “Say No To Drug कैंपेन के तहत उन्हें शपथ भी दिलवाई जा रही है जिससे युवा नशे की गिरफ्त न आये।
अमरपाली और हेमराज ने बताया कि वह दोनों वेल एजुकेटेड है। बीएससी के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है। अमर पाटले ने बताया कि वह एक योगा सेंटर में मैनेजर के पद पर थे तो वहीँ हेमराज एक नोएडा में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थे। दोनों नहीं इस सामाजिक सरोकार के लिए जॉब छोड़ दी।
हेमराज ने बताया कि छत्तीसगढ़ से यह सफर तो शुरू कर दिया लेकिन भीषण गर्मी धूल धाकड़ व मौसम की मार होने परेशान करती है। कभी-कभी तो ऐसा होता है कि रास्ते में साइकिल पंचर हो जाती है तो खुद ही साइकिल को ठीक करना पड़ता है। वह पंचर जोड़ने के समान के साथ-साथ हवा भरने के पंप को भी साथ लेकर चल रहे हैं।
शराब बंदी की मांग
दोनों युवाओं ने कहा कि वह “Say No To Drug” चैंपियन लेकर चल रहे हैं उनका मुख्य लक्ष्य है कि वह शराब को बंद करना चाहते हैं। क्योंकि उनके गांव में शराब के सेवन से अधिकतर लोगों की मौत हो रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सीएम को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और जो समर्थन उन्हें देशभर से मिल रहा है उसकी भी जानकारी दी जाएगी।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT