Home » लड़की भगाने के आरोप में हवालात में बंद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

लड़की भगाने के आरोप में हवालात में बंद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

by admin
Youth in lock-up on charges of escaping girl dies under suspicious circumstances, five policemen suspended

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में थाना जगदीशपुरा थाना पुलिस हिरासत में मौत का मामला अभी तक पूरी तरह से ठंडा नहीं पड़ा है कि कासगंज जिले में भी हवालात में बंद एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं आनन-फानन में कासगंज एसपी रोहन पी बोत्रे ने लापरवाही के आरोप में कासगंज दरोगा और 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

यह है पूरा मामला

दरअसल कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सैयद अहरोली निवासी अल्ताफ पर एक लड़की को भगाने का आरोप था। इस पर पुलिस युवक को पूछताछ के लिए नदरई गेट पुलिस चौकी पर ले आई थी। पुलिस के मुताबिक युवक ने टॉयलेट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। हवालात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद पुलिस युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवक अल्ताफ के पिता चाहत मियां ने बताया कि मेरे बेटे को एक दिन पहले लड़की भगाने के आरोप में सोमवार को पूछताछ के लिए पुलिस ले गई थी। उन्होंने बताया कि खुद अपने हाथों से पुलिस से बेटे को पकड़वाया दिया था। मैं भी चौकी पर पहुंचा था जहां से मुझे डांट कर भगा दिया। कर इसके बाद मेरे बड़े बेटे को थाने कोतवाली लाया गया पिता का आरोप है कि ‘मेरे बेटे को पुलिस वालों ने फांसी लगा दी।’

वहीं एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि लड़की भगाने के आरोप में अल्ताफ़ को पूछताछ के लिए लाया गया था। जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तभी उसने बाथरूम जाने की बात कही। पुलिस ने उसे हवालात के अंदर बने बाथरूम में भेज दिया, जहां कुछ देर तक बाहर न आने पर पुलिस कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा तो वहां उसने जैकेट के हुड में लगे नाड़े को पाइप से बांधकर अपना गला कस लिया था। उसके गले से डोरी खोल कर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर उपचार होने के बाद उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles