Home » मालगाड़ी से गिरकर युवक की मौत, इटावा आगरा रेल लाइन का मामला

मालगाड़ी से गिरकर युवक की मौत, इटावा आगरा रेल लाइन का मामला

by admin

आगरा इटावा रेल खंड पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बाबा की तिबरिया के पास इटावा की ओर से आ रही एक मालगाड़ी से गिरकर पंजाब के युवक की ट्रैक पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को मालगाड़ी इटावा की ओर से आ रही थी। अचानक से उसमें से एक 28 वर्षीय युवक ट्रैक पर गिर गया और थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार अपनी टीम के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। शव की जांच-पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास मिले पहचान पत्रों से उसका नाम दयाराम उम्र करीब 28 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब मालूम पड़ा। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

Related Articles