Home » संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

by admin
Youth dies after being hit by train under suspicious circumstances, uproar among family members

आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत नयेपुरा गांव के पास रात में खेत पर मूंग की रखवाली करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र बच्ची लाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नयेपुरा थाना जैतपुर सोमवार देर रात रेलवे लाइन किनारे अपने खेत पर मूंग की फसल की रखवाली करने गया था। मंगलवार सुबह आगरा इटावा रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कटा पड़ा हुआ मिला जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर रेलवे की जीआरपी पुलिस एवं स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। परिजनों द्वारा युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत की आशंका जताई गई।

Youth dies after being hit by train under suspicious circumstances, uproar among family members
File Photo

जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस से परिजनों द्वारा मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की है। परिजनों के मुताबिक युवक की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा

Related Articles