Home » यूथ कांग्रेस ने योगी सरकार के ख़िलाफ़ काली पट्टी बांधकर दिया धरना, रखी ये मांग

यूथ कांग्रेस ने योगी सरकार के ख़िलाफ़ काली पट्टी बांधकर दिया धरना, रखी ये मांग

by admin

आगरा। मधु नगर स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय पर युवा कार्यकर्ताओं द्वारा योगी सरकार के ख़िलाफ़ माथे पर काली पट्टी बांधकर अल्पकालिक धरना दिया गया। यूथ कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी, प्रवासी मजदूरों के हित की अनदेखी के विरोध में दिया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का भी ध्यान रखा गया। धरना दे रहे युवा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक सरकार मजदूरों को घर नहीं भेज देती और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को रिहा नहीं कर देती, समय-समय पर वे ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हेमंत चाहर और कार्यकारी शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा का संयुक्त रूप से कहना था कि जिस प्रकार से आज देश के अंदर दो तबके के लोग परेशान हैं, एक मजदूर दूसरा गरीब, सरकार का इन दोनों की तरफ ध्यान नहीं है। मजदूर पूरी तरह से सड़कों पर है, पैदल चल रहा है तो वहीं गरीब लाचार है, बेबस है। अगर सरकार जल्द ही इन पर ध्यान नहीं देती है तो यूथ कांग्रेस बहुत जल्द एक बड़ा आंदोलन करेगा।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमित शर्मा, दिनेश, शिवम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles