पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर अरनोटा के पास एक युवक की तेज रफ्तार बाइक सड़क पार कर रहे आवारा गोवंश से टकरा गई जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
दरअसल राम भजन उर्फ शेरा पुत्र कालीचरण उम्र करीब 30 वर्ष निवासी कांटर का पुरा बाजना थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान शनिवार को अपने साढू के यहां बाइक से रिश्तेदारी में गया था। देर शाम लौटते समय तेज रफ्तार युवक की बाइक थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनोटा गांव के पास आगरा बाह मार्ग पर सड़क पार कर रहे गोवंश (सांड) से टकरा गई जिसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं युवक के पेट में गोवंश का सींग घुसने से वह गंभीर घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए फतेहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने तत्काल युवक की पहचान कर परिजनों को घटना के बारे सूचना दी। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा