Home » युवक ने ख़ुद को गोली से उड़ाया, व्हाट्सअप चैट मैसेज किये डिलीट

युवक ने ख़ुद को गोली से उड़ाया, व्हाट्सअप चैट मैसेज किये डिलीट

by admin
Young man shot himself, deleted WhatsApp chat message

आगरा। थाना शाहगंज में एक युवक द्वारा ख़ुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। गोली की आवाज़ सुनते ही जब लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो युवक का शव नीचे पड़ा हुआ था और पास में ही तमंचा व कारतूस पड़े हुए मिले। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

गयासपुरा, शाहगंज निवासी विशाल (20) पुत्र स्वर्गीय नेत्रपाल इंटर पास था। अपने परिजनों की ही साइबर कैफे की दुकान पर बैठता था। मंगलवार रात को वह घर के बाहर आ गया। इसके बाद कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जुट गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। परिजन विशाल को अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव का कहना है कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि विशाल के एक युवती से प्रेम संबंध थे। युवती से किसी बात पर अनबन हो गई थी। उसने खुदकुशी से पहले अपनी बुआ की बेटी से भी व्हाट्सएप पर चैटिंग की थी। अपने परिजनों को भी बताया था। उसने व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल डिटेल को भी डिलीट कर दिया है। हालांकि चैटिंग रिकवर कर ली गई है। कॉल डिटेल निकाली जा रही है, जिस युवती से प्रेम संबंध की बात सामने आई है, उससे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Related Articles