Home » युवा फिल्म डायरेक्टर की शॉर्ट फिल्म ‘जंप’ कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए हुई शॉर्टलिस्ट

युवा फिल्म डायरेक्टर की शॉर्ट फिल्म ‘जंप’ कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए हुई शॉर्टलिस्ट

by admin
Young film director's short film 'Jump' shortlisted for Cannes Film Festival

मध्यप्रदेश: इंदौर के एक 23 साल के युवा फिल्म डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर की शाॅर्ट फिल्म ‘जंप’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी जगह बनाई है।बता‌ दें शॉर्ट फिल्म की कहानी महज़ 6 मिनट की है लेकिन इस फिल्म में अभिनय करने वाले बच्चे के साहस की दास्तान बयां की गई है। दरअसल फिल्म में काम करने वाले एक 9 साल के बच्चे की पतंग जाकर पेड़ पर फंस जाती है। बच्चे का वजन ज्यादा होने के चलते बच्चा पेड़ से पतंग निकालने की तमाम कोशिशें करता है और यह कोशिशें उसे नाकामयाब भी नहीं होने देती, जैसे तैसे बच्चा पेड़ पर चढ़ता है लेकिन चढ़ने के दौरान ही सीढ़ी नीचे गिर जाती है। इतना ही नहीं उसका एक जूता भी पैर से फिसल जाता है। लेकिन पेड़ की टहनी में फंसे होने के बावजूद भी हिम्मती बच्चा अपनी हार नहीं मानता और हुआ यूं कि पेड़ से जंप लगा कर बच्चा नीचे उतर जाता है। यह कहानी जितनी आसान शब्दों से बयां हो रही है देखना उससे भी ज्यादा रोमांचक होगा।

बता दें फिल्म को स्वप्निल महिंद्रा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में उनके ही 9 साल के बेटे ने काम किया है। 9 साल के बच्चे हेक्टर में यह दिखाने की कोशिश की है कि जिंदगी में हम कई बार बड़ी दुविधा में फंस जाते हैं लेकिन उसके बाद भी एक बड़ा फैसला लेना जरूरी होता है। उस वक्त हमें यह भी पता नहीं होता कि आखिर हम जो निर्णय ले रहे हैं वह सही है या गलत। ऐसी परिस्थिति में डर से आगे निकलकर चैलेंज का सामना करना जरूरी होता है क्योंकि कई मुश्किलात के बाद कामयाबी जरूर हासिल होती है।

यह जानकर आप हैरान होंगे कि हेक्टर की यह दूसरी फिल्म है। दरअसल इससे पहले उनकी फिल्म ‘’मिडनाइट एट 2′ को भी सन 2018 में शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं हेक्टर ने कहा उनकी फिल्म ‘कान्स’ में चयनित होना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि कांस दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक है।

Related Articles