Home » मस्जिदों में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान को लेकर योगी यूथ बिग्रेड ने आगरा प्रशासन को दिया ये अल्टीमेटम

मस्जिदों में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान को लेकर योगी यूथ बिग्रेड ने आगरा प्रशासन को दिया ये अल्टीमेटम

by admin
Yogi Youth Brigade gave this ultimatum to Agra administration regarding the loudspeaker in mosques

Agra. मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों से होने वाली अजान को लेकर योगी यूथ ब्रिगेड ने सोमवार को मोर्चा खोला दिया। योगी यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों का कहना है कि लाउडस्पीकर से होने वाली अजान से लगातार बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के कारण पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एवं भजन साधना करने वाले साधु-संतों को परेशानी होती है।

सोमवार को योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर एवं युवा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में आम जनमानस के साथ तमाम कार्यकर्ता एमजी रोड रावली महादेव मंदिर पर एकत्रित हुए। जहाँ से संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हाथों में विरोध की तख्तियां एवं भगवा झंडे लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे और जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शहर की कुछ चिन्हित मस्जिदों की सूची भी ज्ञापन के साथ सौंपी कहाँ लाउडस्पीकर के द्वारा अजान होती है।

Yogi Youth Brigade gave this ultimatum to Agra administration regarding the loudspeaker in mosques

बताते चलें कि विगत दिनों पूर्व योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने कहरई मोड़ स्थित ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर मामले को उठाया था। तब उन्होंने बात रखी थी कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एवं प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरो से होने वाली अजान को न तो बंद कराया और न ही लाउडस्पीकरों को हटाया है।

Yogi Youth Brigade gave this ultimatum to Agra administration regarding the loudspeaker in mosques

प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी विपक्षी मानसिकता के साथ कार्य कर रहे हैं और इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं प्रदेश सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं जो कि निंदनीय है। प्रशासन को सख्ती के साथ जनहित में तत्काल प्रभाव से मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि 7 दिनों के अंदर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवा दिए जाएं। अगर इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया तो आम जनमानस एवं योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता स्वयं मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने का कार्य करेंगे, साथ ही इससे पूर्व पूरे मामले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया जाएगा।

इस दौरान अभिषेक शर्मा, रोहित पाराशर, अजय शर्मा, बृजेश चौधरी, विपिन बैरागी, सुमित भोला, कृष्णा माहौर, सोनू शर्मा, राजू सिंघल, प्रमोद शर्मा, विकास राजावत, सोनू बघेल आदि मौजूद रहे।

Related Articles