हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी योगी सरकार पांच शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार नहीं है।जिसके चलते लखनऊ सहित पांच शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से यूपी सरकार ने इनकार कर दिया है।दरअसल प्रदेश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते योगी सरकार ने कहा है कि कोरोना के नियंत्रण के लिए सख्ती आवश्यक है जो कि लगातार बरती जा रही है।
वहीं आगे उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि कोरोना के नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए गए हैं, आगे भी लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि संक्रमण का खतरा और अधिक ना बढ़ सके।हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट का संपूर्ण लॉकडाउन का निर्देश गरीबों के हित में संभव नहीं है ऐसी स्थिति से निपटने के लिए और जीवन बचाने के साथ उत्तरप्रदेश सरकार का कहना है कि गरीबों की आजीविका भी बचानी है।
इसके साथ ही इन 5 शहरों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। इस बात का आश्वासन यूपी सरकार ने दिया है।वहीं यूपी सरकार ने इस बात का भी हवाला दिया कि लोग स्वतः स्फूर्ति भाव से कई जगह बंदी कर रहे है