Home » शनिवार-रविवार को भी बाज़ार खोलने के योगी सरकार ने दिए संकेत, व्यापारियों को मिलेगी राहत

शनिवार-रविवार को भी बाज़ार खोलने के योगी सरकार ने दिए संकेत, व्यापारियों को मिलेगी राहत

by admin
Yogi government gave indications to open the market on Saturday-Sunday also, traders will get relief

उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालत पर नियंत्रण को देखते हुए शनिवार और रविवार की बंदी में छूट दिए जाने की संभावना है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इससे संबंधित गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का निर्देश दिया हैं लेकिन सीएम योगी ने कहा कि सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए और कहीं भी अनावश्यक भीड़ न हो। पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रहे। नवीन व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी किया जाएं।

सीएम योगी बुधवार टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना के हालात पर समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर मजबूत नियंत्रण बना हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़, अमेठी,चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। ये जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में हुई 2 लाख 39 हजार 909 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया हैं, जबकि 16 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। मौजूदा समय में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है।

Related Articles