Home » देह व्यापार में लिप्त होटल पर हुई कार्यवाई, आगरा पुलिस ने किया सील

देह व्यापार में लिप्त होटल पर हुई कार्यवाई, आगरा पुलिस ने किया सील

by admin

आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित होटल हैवन पर आखिरकार पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। बीती रात इस होटल से जिस्मफरोशी में लिप्त पांच युवतियों के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें विदेशी महिलाएं भी शामिल थी। रविवार रात इस होटल पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मंगलवार शाम को इस होटल पर दलबल के साथ पहुंच गए उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद जिस्मफरोशी का अड्डा बने होटल ताज हेवेन पर ACM चतुर्थ महेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल की मौजूदगी में होटल को सील करने की कार्रवाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस व प्रशासन की टीम ने होटल को सील कर दिया।

पुलिस ने होटल स्वामी व इस व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया है जिसके बाद इस होटल पर सील करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस होटल को सील करने की कार्यवाही से पहले पकड़ी गई 5 युवतियों समेत 7 लोगों को जेल भेज दिया है।

फतेहाबाद रोड स्थित होटलों में चल रहे जिस फरोशी के धंधे को पुलिस पूरी तरह से खत्म करने पर आमादा हो गई है। इसलिए होटल हेवन के संचालक राहुल मिश्र और प्रशांत राघव के साथ इस पूरे कारोबार की सरगना रोशनी समेत 5 लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है जिससे यह लोग पुलिस की गिरफ्त में आ सकें। ताकि देह व्यापार से जुड़े नेटवर्क और शामिल लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सके।

Related Articles