Home » आगरा चिकित्सक का कारनामा, 3 साल तक मरीज ने झेला पेट दर्द, जब अल्ट्रासाउंड कराया तो ये देख उड़े होश

आगरा चिकित्सक का कारनामा, 3 साल तक मरीज ने झेला पेट दर्द, जब अल्ट्रासाउंड कराया तो ये देख उड़े होश

by admin
Work of Agra doctor, patient suffered stomach pain for 3 years, when he got ultrasound, he lost consciousness

आगरा/दिल्ली। एक मरीज ने पेट दर्द की शिकायत पर लगभग 3 साल पहले आगरा के एक हॉस्पिटल में चिकित्सक से पथरी का ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन के बाद उन्हें 3 दिन अस्पताल में भर्ती रखने के बाद छुट्टी दे दी गई लेकिन इसके बावजूद मरीज 3 साल तक पेट दर्द की शिकायत रही। जब दर्द असहनीय हुआ तो मरीज ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज कराया। वहां के डॉक्टरों ने जब अल्ट्रासाउंड कराया तो सभी हैरान रह गए। मरीज के पेट में सर्जिकल ब्लेड होने की जानकारी मिली। इसके बाद पीड़ित मरीज ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

दरअसल रामनगर ललितपुर निवासी गौरव कुशवाहा ने अधिवक्ता पवन कुमार गौतम के माध्यम से अदालत में आगरा के चिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थधर मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि पेट दर्द की शिकायत पर न्यू आगरा बाईपास रोड स्थित मौर्या हॉस्पिटल उन्होंने पथरी का ऑपरेशन कराया। उन्होंने दोबारा पेट दर्द होने की शिकायत की तो उन्होंने दवा देकर घर भेज दिया और वह 3 साल तक यह दर्द झेलते रहे।

बहरहाल कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद चिकित्सक सिद्धार्थधर मौर्या के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी ने आगरा को विवेचना के आदेश दे दिए गए हैं। इसके बाद चिकित्सक की मुश्किलें बढ़ना तय है।

Related Articles