Home » महिला दिवस : आगरा में तीन थानों पर खुलीं महिला रिपोर्टिंग चौकी, पीड़िताओं की सुनवाई में आएगी तेज़ी

महिला दिवस : आगरा में तीन थानों पर खुलीं महिला रिपोर्टिंग चौकी, पीड़िताओं की सुनवाई में आएगी तेज़ी

by admin
Women's Day: Women's reporting post opened at three police stations in Agra, victims' hearing will be expedited

Agra. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगरा जिले में तीन थानों पर महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की शुरुआत हो गयी। लोहामंडी थाना में रिपोटिंग महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन पद्मश्री ऊषा यादव ने फीता काटकर किया तो वहीं थाना बाह परिसर में महिला चौकी का उद्घाटन बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने फीता काटकर किया। इस दौरान बाह विधायक ने महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में पीड़ित महिलाओं की सुनवाई भी की। मिशन शक्ति के तहत जिले में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाए जाने पर जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त किया और पीड़ित महिलाओं की अब जल्द से जल्द सुनवाई होने की भी बात कही।

विश्व महिला दिवस पर थाना लोहामंडी में रिपोटिंग महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन करके पद्मश्री ऊषा यादव काफी उत्साहित नजर आई। उनका कहना था कि विश्व महिला दिवस पर पुलिस प्रशासन की ओर से जो उन्हें सम्मान किया गया उससे वह काफी उत्साहित हैं। उनका कहना था कि महिलाएं किसी से कमजोर नहीं है लेकिन पीड़ित जरूर है, क्योंकि वह आवाज नहीं उठाती। पीड़ित महिलाओं को अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज उठानी चाहिए। रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी बनने से पीड़ित महिलाओं को लाभ मिलेगा। अब उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा, सिर्फ महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में संपर्क करने पर उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी।

Women's Day: Women's reporting post opened at three police stations in Agra, victims' hearing will be expedited

थाना बाह परिसर में महिला चौकी का उद्घाटन करने के बाद बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आगरा पुलिस का यह अनूठा प्रयास है। इसके माध्यम से पीड़ित महिलाओं की सुनवाई तत्काल होगी तो वहीं महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी अंकुश लगेगा। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस प्रयास को निरंतर ईमानदारी के साथ चलाने की बात कही जिससे महिलाओं का पुलिस पर विश्वास बना रहे।

Women's Day: Women's reporting post opened at three police stations in Agra, victims' hearing will be expedited

इस मौके पर मौजूद एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आज आगरा जिले में पहले चरण में तीन थानों परमहिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की शुरुआत की गई है। किरावली, बाह और लोहामंडी थाने में आज महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ है। महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनने से पीड़ित महिलाये निसंकोच बेझिझक होकर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकेंगे। महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी 24 घंटे कार्य करेगी जिसमें पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles