आगरा। कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से एक महिला ने अपने बच्चों के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। एसएसपी कार्यालय के सामने जैसे ही महिला में केरोसिन डाला, वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई और महिला को अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने से रोक लिया। इस दौरान महिला चीखती चिल्लाती रही और पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाती रही।
मामला सदर थाना क्षेत्र का है। सोहल्ला में रहने वाली एक महिला मंगलवार को अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, यहां पहुंचते ही महिला ने अपने बैग से केरोसिन की बोतल निकाली और अपने बच्चों के साथ साथ अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया। जैसे ही महिला ने आत्मदाह करने के लिए माचिस निकालने का प्रयास किया, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला की ओर दौड़ लगा दी और महिला से केरोसिन की बोतल छीन कर महिला व बच्चों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उस महिला से आत्मदाह करने का कारण जाना तो महिला चीखती चिल्लाती हुई क्षेत्रीय पुलिस पर कानूनी कार्रवाई न करने का आरोप लगाती रही।
पीड़ित महिला का कहना था कि उसके ससुराली जन उसके साथ और पति के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें घर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की लेकिन क्षेत्रीय पुलिस ने इस मामले में कोई उचित कार्यवाही नहीं की जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए और आए दिन मारपीट कर उसे और बच्चों के साथ घर से निकालने का प्रयास करते रहते हैं। उसका पति बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। 10 सालों से वह इस मामले को लेकर क्षेत्रीय पुलिस के चक्कर काट रही है लेकिन क्षेत्रीय पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई कर उसे इंसाफ नहीं दिलाया है जिससे नाराज होकर आज उसने आत्मदाह करने का मन बना लिया।
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी बबलू कुमार का कहना था कि पीड़ित महिला का पिछले 10 सालों से ससुराल पक्ष के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस मामले में उसने क्षेत्र पुलिस से शिकायत की थी, क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष को बुलाकर इस मामले में उचित कार्रवाई की दिशा निर्देश दिए हैं।