Home » अधिक रक्त स्त्राव के चलते महिला की मौत, परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

अधिक रक्त स्त्राव के चलते महिला की मौत, परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

by admin
Woman dies due to excessive bleeding, relatives accuse nurse of negligence

Agra. ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव बसई अरेला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन अधिक रक्त स्त्राव के चलते महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा करते हुए तैनात नर्स पर लापरवाही बरतने एवं सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना बसई इलाज क्षेत्र के अंतर्गत गांव सूखा ताल निवासी राजकुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी जूली उम्र करीब 20 वर्ष को शुक्रवार सुबह तड़के प्रसव के लिए पीड़ा हुई। करीब 5 बजे परिजनों ने जूली को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला में भर्ती कराया, कई घंटे बाद दोपहर में करीब 1 बजे जूली ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, आरोप है तैनात नर्स अरुणा उनसे करीब 2 हजार रुपए सुविधा शुल्क मांगने लगी, जिस पर परिजनों ने विरोध किया तो नर्स ने प्रसूता महिला को कोई इंजेक्शन दवा नहीं दी, जिसके बाद महिला जूली की हालत बिगड़ने लगी, पति और परिजनों ने तैनात नर्स से हालत बिगड़ने की बात कही और आगरा अस्पताल में रेफर करने के लिए कहा, मगर इलाज में लापरवाही बरतते हुए नर्स ने महिला को रेफर नहीं किया,

महिला की ज्यादा हाथ बिगड़ने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया तब जाकर कई घंटे बाद नर्स ने महिला को आगरा लेडी लॉयल के लिए रेफर किया, परिजनों का यह भी आरोप है एंबुलेंस चालक एवं नर्स द्वारा बातचीत हुई, जिस पर एंबुलेंस भी धीरे चल रही थी, आगरा लेडी लॉयल अस्पताल पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद अधिक स्त्राव के चलते महिला ने अपना दम तोड़ दिया, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,

शुक्रवार देर शाम परिजन महिला के शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला पहुंचे जहां उन्होंने मृतक महिला का शव रखकर जमकर हंगामा किया, नर्स पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया, हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद परिजनों को समझाया कार्रवाई का आश्वासन दिया, वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने स्वास्थ विभाग के चिकित्सा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles