आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुंसार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार मंजू देवी पत्नी वकील कुमार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी गांव सुंसार थाना बाह की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। महिला के 10 माह की एक बच्ची है। शुक्रवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा तत्काल महिला को फांसी के फंदे से उतारा गया। सूचना पर पहुंचे मायके के परिजनों ने महिला की मौत को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मायके के परिजनों को शांत कराया।
दर्जनों की संख्या में गांव के लोगों सहित रिश्तेदार एकत्रित हो गए, जहां महिला की 10 माह के बच्ची के भविष्य को देखते हुए दोनों पक्षों में राजीनामा के प्रयास जारी हो गए। दोनों पक्षों में राजीनामा होने के बाद पुलिस ने मृतिका महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।