Home » धनौली के पंचायत चुनाव में क्या बहू को मिलेगा जनता का आशीर्वाद

धनौली के पंचायत चुनाव में क्या बहू को मिलेगा जनता का आशीर्वाद

by admin
Will the daughter-in-law get the blessings of the public in Dhanauli Panchayat elections

आगरा। ग्राम पंचायत धनौली में चुनाव धीरे धीरे रंग ला रहा है। जैसे जैसे मौसम का पारा चढ़ रहा है वैसे-वैसे चुनाव मैदान में भी सरगर्मी देखी जा रही है। ग्राम पंचायत धनौली में प्रधान पद की दावेदार इंदिरा देवी अपनी पूरी महिला टीम के साथ में सुबह से ही जनसंपर्क में निकल जाती हैं। ग्राम प्रधान धनौली की महिला पद की दावेदार इंदिरा देवी का कहना है कि पिछले चार बार से धनौली की जनता का उनके परिवार को आशीर्वाद मिला है। यही वजह है कि इस परिवार में पिछले 20 वर्षों से प्रधानी रही है और इस बार भी महिला टीम को ग्राम पंचायत धनौली की महिलाओं का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। यही वजह है कि ग्राम पंचायत धनौली में प्रधान पद की दावेदार इंदिरा देवी अपनी जीत का पूर्ण दावा कर रही है।

इतना ही नहीं ग्राम पंचायत धनौली की दावेदार इंदिरा देवी के साथ में उनके परिवार की एक मजबूत महिलाओं की टीम भी साथ रहती है। इसके अलावा ग्राम पंचायत धनौली की पूर्व प्रधान और वर्तमान में प्रधान पद की दावेदार इंदिरा देवी की सास मोहन देवी भी अपने घर की बहू को जिताने के लिए दिन रात एक कर रही है। पूर्व प्रधान मोहन देवी का दावा है कि पिछले चार बार की तरह से इस बार भी धनौली की जनता का आशीर्वाद उनकी बहू को मिलने जा रहा है।

ग्राम पंचायत धनौली में मुख्य रूप से दो दावेदार आमने-सामने हैं। जहां एक तरफ इंदिरा देवी अपना समर्थन जुटाने के लिए दिन रात एक कर रही हैं तो वहीं विपक्षी उमा कुमारी भी जीत के भरसक प्रयास में है

Related Articles