Home » आगरा एसएसपी कार्यालय पर तैनात इंस्पेक्टर के खिलाफ पत्नी ने ही दर्ज कराया मुकदमा, पिस्टल से की फायरिंग

आगरा एसएसपी कार्यालय पर तैनात इंस्पेक्टर के खिलाफ पत्नी ने ही दर्ज कराया मुकदमा, पिस्टल से की फायरिंग

by admin
Wife filed a case against the inspector posted at Agra SSP office, firing with a pistol

आगरा के एसएसपी कार्यालय में विशेष शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर के ख़िलाफ़ उनकी ही पत्नी ने तहरीर दी है। पत्नी का आरोप है कि किसी बात को लेकर बहस हुई फिर उसके पति ने गाली-गलौज करते हुए अवैध पिस्टल से फायर किया लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग आई।

आगरा के एसएसपी कार्यालय में विशेष शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील दत्त मोदीपुरम के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित वर्णिका सिटी कालोनी में अपने परिवार संग रहते हैं। इंस्पेक्टर कई दिनों से छुट्टी पर अपने घर आए हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार को वह घर का काम कर रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर पति ने गाली गलौज शुरू कर दी। पिंकी ने विरोध किया तो गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। बीच-बचाव में तीनों बच्चे आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। अवैध पिस्टल से गोली चला दी, वह बाल बाल बच गई। महिला ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। महिला ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।

कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का मीडिया से कहना है कि पीड़ित पत्नी पिंकी की तहरीर पर आरोपी इंस्पेक्टर पति के खिलाफ है, जानलेवा हमला और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पिंकी ने बताया कि उनकी शादी 14 वर्ष पूर्व कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी सुनील दत्त से हुई थी। वर्तमान में वह अपने परिवार संग वर्णिका सिटी कॉलोनी में रहती है। दंपति के दो बेटी और एक बेटा है। आरोप है कि शादी के बाद से ही इंस्पेक्टर लगातार घरेलू उत्पीड़न करते है। पति ने कई बार मारपीट कर घर से निकाला भी था। मगर परिवार वालों के समझाने पर फिर घर पर रख लिया था।

Related Articles