Home » पत्नी ने सिपाही पति को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा, थाने में दी तहरीर

पत्नी ने सिपाही पति को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा, थाने में दी तहरीर

by admin
Two bookies clashed with each other over betting money in crossing the Yamuna, the panchayat continued to run at the outpost

Agra. आगरा पुलिस के एक सिपाही ने विभाग की किरकिरी करा दी। जिले में तैनात एक सिपाही को उसकी पत्नी ने शनिवार देर रात प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया। इस पर पत्नी ने जमकर हंगामा किया तो पति और पत्नी के बीच में हाथापाई भी हो गयी। पुलिस आरोपी सिपाही को थाने ले आई। इस संबंध में पत्नी ने एत्माद्दौला थाने में अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है। मामला विभाग से जुड़े होने पर वरिष्ठ अधिकारियों इस मामले में संज्ञान लिया है।

यह पूरा मामला थाना एत्माद्दौला के साथ साथ पुलिस की स्पेशल टीम में रहे चर्चित सिपाही का है। शनिवार देर रात इस सिपाही की पत्नी अचानक से एत्माद्दौला थाने पहुंची। उसने बताया कि उसका पति टेढ़ी बगिया में किसी महिला के साथ रहता है। वह पिछले छह साल से उसे धोखा दे रहा है। इस समय भी वह अपनी प्रेमिका के साथ उसके घर पर ही है।

महिला की शिकायत पर पुलिस उसके साथ टेढ़ी बगिया स्थित मकान पर पहुंची। सिपाही की पत्नी ने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खुला, वैसे ही सिपाही की पत्नी अंदर घुस गई। अंदर उसका पति मौजूद था। इस पर सिपाही की पत्नी ने अपना आपा खो दिया। पत्नी को देख सिपाही की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। पत्नी ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस के सामने ही दोनों के बीच हाथा-पाई भी हो गयी।

मामले को बढ़ता देख आरोपी की पत्नी के साथ पहुँची पुलिस आरोपी सिपाही को थाने ले जाने लगी तो वह पुलिस पर ही धौंस जमाने लगा। यहां तक कि उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता तक कर डाली। इससे पुलिसकर्मी भी काफी नाराज दिखाई दिए और उसे देर रात थाने लेकर हवालात में बंद कर दिया। इस पूरी घटना से कुछ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक रंगीन मिजाज वाला यह सिपाही करीब पांच साल पहले थाना एत्माद्दौला में रहा चुका है। इसके अलावा वह थाना हरीपर्वत और न्यू आगरा में भी रहा है। पूछताछ में थाना पुलिस को पता चला कि थाना एत्माद्दौला में पोस्टिंग के दौरान ही उसके महिला से प्रेम संबंध हो गए थे। वह अक्सर उसके घर पर आता जाता रहता था। सिपाही अपने प्रभाव से आसपास के लोगों को डराकर रखता था।

थाना प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि सिपाही की पत्नी ने पति और प्रेमिका के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही।

Related Articles

Leave a Comment