Agra. कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ आगरा पुलिस प्रशासन (Agra Police) की चल रही छापामार कार्रवाई में आगरा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसई (Basai) इलाके में एक घर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने घर का कोना कोना चेक किया। घर से कुछ न मिलने पर पुलिस ने किचन की स्लैब को तुड़वाया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। किचन की स्लैब के पीछे एक गुप्त तहखाना (Crypt) निकला जिसमें भारी मात्रा में कच्ची शराब छुपा कर रखी गई थी। पुलिस ने इस गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में कच्ची शराब (Liquor) बरामद की है। घर से कच्ची शराब बरामद होने पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
रविवार (Sunday) को ताजगंज थाना पुलिस ने एक्ससाइज विभाग के साथ मिलकर ताजगंज थाना क्षेत्र के बेड़िया मोहल्ले में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इसी मोहल्ले के एक घर में कार्रवाई के दौरान किचन की स्लैब तोड़ी गई और भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई के दौरान घर के लोग फरार (Fugitive) हो गए।

सीओ सदर (CO Sadar) महेश कुमार ने बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई इलाके स्थित बेड़िया मोहल्ले में कच्ची शराब बेची जाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और एक्साइज विभाग, महिला पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बेड़िया मोहल्ले के कई घरों में छापामार कार्रवाई की गई। इसी कार्रवाई के दौरान एक घर से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई।
सीओ सदर का कहना है कि कच्ची शराब माफिया (Mafia) बड़ी शातिर किस्म के हैं। यह घर की दीवारों में तहखाना बनाकर उसमें कच्ची शराब रखते हैं। पूरे घर में शराब की महक सूंघकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान जब घर में कच्ची शराब नहीं मिली तो किचन को भी देखा गया। बदबू आने पर किचन (Kitchen) की स्लैब तोड़ी गई तो एक गुप्त तहखाना मिला जिसकी दीवार तोड़ने पर सभी दंग रह गए। उसके अंदर एक गुप्त तहखाना था और उसमें से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा कच्ची शराब को बरामद कर लिया गया है और जिस घर में यह शराब मिली उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।