Agra. एक विवाहित दहेज लोभियों का शिकार होने से बच गयी। दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को छत से नीचे फेंक कर जान लेने की कोशिश की लेकिन जैसे तैसे उसने अपनी जान बचाई। दहेज़ लोभियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
मामला फतेहपुर सीकरी का है। पीड़ित पप्पू ने बताया कि उसने अपनी दो बेटियों की शादी जयपुर अठवाड़ा राजस्थान निवासी सुल्तान के दो पुत्रों जावेद और आबेद के साथ 18 मार्च 2019 को की थी। शादी के दौरान उसने अपना घर बेच कर हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। बावजूद इसके ससुराल जाने पर उन्हें और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी के दिन से ही दहेज के लोभियों ने बेटी के साथ मारपीट और झगड़ा शुरू कर दिया। छोटी बेटी को पुत्री पैदा होने पर ससुराल पक्ष का आक्रोश बढ़ गया और एक दिन मारपीट कर आगरा रोड फतेहपुर सीकरी पर छोड़कर भाग गए। शादी के दिन से ही दोनों बहनें दहेज़ प्रताड़ना का शिकार बन गयी।
पीड़ित बहनों ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उन दोनों बहनों को प्रताड़ित कर रहे थे। आए दिन पूरा परिवार बिना बात के उन्हें मारता पीटता रहता और भूखा रखते थे। पीटने के दौरान ससुराल के लोग कहते थे कि हम तुम्हारी हत्या कर देंगे। इतना ही नहीं छोटी बहन को छत से नीचे फेंक कर हत्या करने की कोशिश की और नाकामयाब होने पर दोनों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता का कहना था कि पिता ने अपना मकान बेचकर व बाजार से अतिरिक्त कर्जा उठाकर अपनी पुत्रियों की शादी की थी। इसके बावजूद ना तो बेटियां ससुराल रह पाई न सर पर छत रही और आज उनका पिता खुद किराए पर दर-दर ठोकरें खाता फिर रहा है। पीड़िता ने पुलिस लिखित शिकायत दर्ज कराई परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9