आगरा आए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जहां खेरागढ़ में हवाई यात्रा के जरिए तूफान के कहर से पीड़ितों का जायजा लिया तो वहीं निबोहरा के शाहवेद गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की।
मीडिया से बातचीत से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों से मुलाकात की ।चेक बांटकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह पूछा गया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके चुटकी ली है।
उस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोल दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि यह संवेदनहीन लोग हैं। इनकी संवेदना मर चुकी है और दुख की इस घड़ी में इन्हें ट्विटर के माध्यम से राजनीति न करके पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए।
समाजवादी पार्टी का यह बयान बेहद शर्मनाक है। सपा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद प्रदेश में सियासत और ज्यादा गर्म आ गई है।