Home » इन तीन दिन सिकंदरा वॉटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति रहेगी बंद, कर ले इंतजाम

इन तीन दिन सिकंदरा वॉटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति रहेगी बंद, कर ले इंतजाम

by admin
Water supply from Sikandra Water Works will be stopped for these three days, make arrangements

Agra. भीषण गर्मी पहले से हाहाकार मचाये हुए है। ऐसे में जल की आपूर्ति बाधित होना लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है। तीन दिनों तक एक बार फिर जल आपूर्ति बाधित होने जा रही है। यह आपूर्ति 18, 19 और 20 अप्रैल को बाधित रहेगी।

शिफ्टिंग-इंटर कनेक्शन का होगा काम

सिकंदरा वाटर वर्क्स से जुड़े आधे शहर को 18, 19 और 20 अप्रैल को यानि तीन दिन पानी नहीं मिल पाएगा। जल निगम की विश्व बैंक इकाई द्वारा 4500 किलोलीटर क्षमता वाले शाहगंज जोनल पंपिंग स्टेशन में पाइप लाइन शिफ्टिंग और इंटर कनेक्शन का काम किया जाना है। यह कार्य 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक चलेगा और इसके लिए इन तीन दिनों तक शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान सिकंदरा वाटरवर्क्स के दोनों प्लांट बंद रहेंगे जिससें आपूर्ति बाधित रहेगी।

बनेगा नया पंपिंग स्टेशन

जल निगम विश्व बैंक इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर महेश कुमार गौतम ने बताया कि आगरा पेयजल आपूर्ति योजना-3 के तहत शाहगंज प्रथम जोनल पंपिंग स्टेशन में पुराने 4500 किलोलीटर क्षमता वाले जर्जर जोनल पंपिंग स्टेशन की जगह नया पंपिंग स्टेशन बनाया गया है। यहां कुछ पुरानी लाइनें शिफ्ट की गई हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित मुख्य पाइपलाइन से इंटर कनेक्शन का काम किया जाना है। बोदला चौराहे से मारुति एस्टेट रोड पर 1100 मिमी व्यास की पीएससी फीडर मेन लाइन से विनय नगर और बीधा नगर भूमिगत जलाशय को जाने वाली 400 मिमी व्यास की लाइन मारुति रेजीडेंसी के पास जोड़ी जाएगी। इसके लिए फीडर मेन पर शटडाउन की जरूरत है। सिकंदरा वाटरवर्क्स को 48 घंटों के लिए बंद किया जाएगा। इसके लिए 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक सिकंदरा वाटरवर्क्स के दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद किये जाएंगे।

इन क्षेत्रों की जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, जगदीशपुरा, किशोरपुरा, लोहामंडी, शाहगंज, दयालबाग, लॉयर्स कॉलोनी, खंदारी, मदिया कटरा, कैलाशपुरी, इंदिरानगर, आजमपाड़ा, केदार नगर, पश्चिमपुरी, हलवाई की बगीची, खतैना, नौबस्ता, जयपुर हाउस, प्रताप नगर, रामनगर, बालाजीपुरम, पृथ्वीनाथ फाटक, अर्जुन नगर, अजीत नगर, ईदगाह, नगला छऊआ, भोगीपुरा, रूई की मंडी, राजनगर, पंचकुइयां, अशोक नगर, बल्का बस्ती, गोकुलपुरा, बाड़ा चरन सिंह, राजामंडी, सेंट जोंस, संजय प्लेस, वजीरपुरा, सूर्य नगर, दयालबाग, नगला बूढ़ी आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रहेगी।

Related Articles