Home » बिना मतदाता के ही हो गया मतदान, प्रत्याशी के पास निकले बैलेट पेपर, आगरा प्रशासन में हड़कंप

बिना मतदाता के ही हो गया मतदान, प्रत्याशी के पास निकले बैलेट पेपर, आगरा प्रशासन में हड़कंप

by admin
Voting was done without a voter, ballot paper went out to the candidate, stirred in Agra administration

Agra. जिला प्रशासन की त्रिस्तरीय मतदान को निष्पक्ष कराने की जो कवायदें की गई उन कवायदों को प्रत्याशियों ने ठेंगा दिखा दिया है। कई जगह फर्जी मतदान को लेकर तो खूनी संघर्ष हो गया तो कहीं वोट भी पड़ गया और मतदाताओं को पता भी नहीं चला। इतना ही नहीं पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजोरा के बूथ संख्या 67 पर तो मतदान कक्ष से मतपत्र भी बाहर आ गए। प्रत्याशी दो मतपत्रों को बाहर लेकर घूम रहा था। वोट डालने आये ग्रामीणों को पता चला तो मतदाताओं में आक्रोश फैल गया। प्रत्याशी से मत पत्र छुड़ाकर प्रशासन को सूचित किया और मतदान को निरस्त करने की मांग होने लगी। वहीँ बूथ डंप की सूचना से प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

Voting was done without a voter, ballot paper went out to the candidate, stirred in Agra administration

मामला पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजोरा के बूथ संख्या 67 का है। ग्रामीणों ने बताया कि जब लोग वोट डाल रहे थे तो कुछ लोगों को पता चला कि उनके वोट डल गए हैं। इस मामले को मतदाता समझ पाते कि मतदान स्थल के बाहर खड़े प्रत्याशी हाकिम सिंह के पास बैलेट पेपर निकल आये। इस बैलेट पेपर पर पीठासीन अधिकारी की मुहर भी लगी हुई थी। लोगों ने बैलेट पेपर छुड़ाए और अधिकारियों को इसकी सूचना दी। लोग समझ ही नहीं पा रहे है कि आखिरकार यह बैलेट पेपर मतदान स्थल से बाहर कैसे आये।

आक्रोशित लोगों का कहना था कि मतदान स्थल पर पूरी तरह से फर्जी मतदान हो रहा है। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से हाकिम सिंह से पकड़े गए बैलेट पेपर की जांच करने की मांग की तो वहीं चुनाव बहिष्कार की मांग पर अड़े रहे। इस मांग से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles