Home » केदारनाथ धाम में एक ही लाइन में लगकर दर्शन करेंगे वीआईपी और आम श्रद्धालु

केदारनाथ धाम में एक ही लाइन में लगकर दर्शन करेंगे वीआईपी और आम श्रद्धालु

by admin
VIP and common devotees will visit Kedarnath Dham in the same line

नईदिल्ली (13 May 2022)। केदारनाथ धाम में वीआईपी भी आम श्रद्धालुओं की तरह ही दर्शन करेंगे। वीआईपी के प्रवेश पर लगाई रोक। अब एक ही लाइन में लगकर ही किए जा सकेंगे दर्शन।

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा तीन मई से शुरू हो चुकी है। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। एक अनुमान के अनुसार, तीन मई से छह दिनों में ही करीब एक लाख 30 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। इसके कारण शुक्रवार से वीआईपी एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। अब वीआईपी भी आम श्रद्धालुओं की तरह ही दर्शन करेंगे। इसके लिए भी अब महज दो घंटे का समय ही दिया जाएगा। दरअसल, भारी भीड़ के कारण वहां पर श्रद्धालुओं की तबियत भी खराब होने लगी थी। कई श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट भी किया गया था।#moonbreaking

28 श्रद्धालुओं की मौत की खबर
दरअसल, भीड़ के कारण फैली अव्यवस्थाओं की वजह से अब तक 28 श्रद्धालु दम भी तोड़ चुके हैं। कई जगह तो नौबत लाठीचार्ज की भी आ गई। ऐसे में राज्य प्रशासन ने शुक्रवार को अहम फैसला लिया। वीआईपी एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी।#kedarnathnews

बद्रीनाथ में भी यही हालात
चार धाम यात्रा में केदारानाथ के बाद बद्रीनाथ में भी यही हालात हैं। ऐसे में वहां भी महज दो घंटे में ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के ​निर्देश दिए हैं। एक न्यूज वेबसाइट के मुता​बिक, जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर में आईटीबीपी और एनडीआरएफ को तैनात किया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा सभी को अब एक ही लाइन में लगकर दर्शन करेंगे होंगे।

Related Articles