आगरा। एत्मादपुर तहसील में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर विजेंद्र बघेल 80 वोटों से विजयी हुए तो वहीं दिनेश धाकरे महासचिव और अखिलेश यादव कोषाध्यक्ष बने।
एत्मादपुर तहसील में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए 11:00 बजे मतदान हुआ। शाम 4 बजे निकले नतीजे में विजेंद्र बघेल ने हेमंत वर्मा को 80 वोटों से हरा दिया। कुल 123 मतदाताओं ने मतदान किया।
नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनकी प्राथमिकता तहसील में विसंगतियों को दूर करने पर होगी, साथ ही सभी अधिवक्ता साथियों को साथ लेकर चलने का काम होगा।
चुनाव प्रभारी रहे एल्डर कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र बघेल ने बताया कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और स्पष्ट रूप से हुआ। सभी मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर पदाधिकारियों को चुना। सभी विजेताओं को उनकी जीत की बहुत बहुत बधाई।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट