338
फतेहाबाद। तहसील मुख्यालय पर तैनात कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर एसडीएम फतेहाबाद एम. अरुन्मोली ने संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही एडीएम प्रशासन को भी रिपोर्ट भेज दी है।
बता दें कि फतेहाबाद के नजारत विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात भूप सिंह का एक वादकारी से ₹800 लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जिसमें कर्मचारी रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है, मामला संज्ञान में आते ही तहसील कर्मियों में हड़कंप मच गया। मामले में एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी कर्मचारी से रिश्वत के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।