आगरा। सोशल मीडिया पर आरपीएफ पुलिस की दबंगई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरपीएफ का एक दबंग सिपाही एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे है। कुछ लोग बीच बचाव करते हुए आरपीएफ से युवक
को छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन आरपीएफ का वह जवान युवक को छोड़ने के लिए तैयार नही है।
सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। इस वीडियो के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ का एक बेहरहम चेहरा सामने आया है। आरपीएफ ने स्टेशन के बाहर गेट पर खड़े युवक को जमकर पीटा।
बताया जाता है कि पीड़ित रेलयात्री आगरा से दिल्ली जा रहा था। यात्री बाहर पार्किंग स्थल के बाहर खड़ा हुआ था तभी आरपीएफ के जवान आ गए। आरपीएफ ने यात्री को टोका। यात्री ने बताया कि वो दिल्ली जा रहा है। उसकी पत्नी व भाई आ रहे हैं। इतना कहने पर आरपीएफ जवान ने यात्री के कॉलर को पकड़ा और मारपीट व अभद्रता करना शुरू कर दिया। रेलयात्री अपने पास यात्रा की टिकट होने की बात कहता रहा लेकिन आरपीएफ अभद्रता करता रहा और कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए थाने ले आया।
पीड़ित की पत्नी ने इसका जमकर विरोध किया। उनका कहना था आरपीएफ तानाशाही पर उतर आई है। पति को लपका समझा। वो परिवार के साथ दिल्ली जाने की टिकट दिखाते रहे लेकिन फिर भी सुनवाई नही की। ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद देखना होगा कि आरपीएफ पुलिस कमांडेंट आरपीएफ के इस दबंग सिपाही पर कार्रवाई करेंगे या नही।