लखनऊ सचिवालय के एक अनु सचिव का एक महिला के साथ अश्लीलता करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि पीड़ित महिला ने अश्लील हरकत करने वाले अनुसचिव के ख़िलाफ़ शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाई न होने से नाराज़ पीड़ित महिला ने खुद ही यह वीडियो वायरल कर दिया जिसके बाद लखनऊ सचिवालय में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वही वीडियो वायरल होने के बाद अनुसचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि लखनऊ के हुसैनगंज थाने में 29 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज हुई थी जिसमें कहा गया था कि सचिवालय में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनुसचिव इच्छाराम ने महिला संविदा कर्मी के साथ अश्लील हरकत की और यौन उत्पीड़न किया। इस पर पीड़ित महिला का कहना है कि शिकायत के बाद से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे महिला ने तंग आकर इच्छाराम की अश्लील हरकतों का वीडियो खुद ही बनाकर वायरल किया है।
महिला का कहना है कि वीडियो उसने अनु सचिव से छिपाकर खुद बनाया था जिसमें आरोपी अनु सचिव उसके साथ अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव महिला के साथ जबरदस्ती करता दिख रहा है। वहीं पीड़िता ने बताया कि इस वीडियो में जो दिख रहा है वो उसके साथ लंबे समय से हो रहा था।
यहां तक की नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर भी इच्छाराम यादव ने महिला का यौन शोषण किया। महिला ने इसकी शिकायत करने के लिए वीडियो बनाई जिससे उसके पास सबूत रहे। महिला ने इच्छाराम के आने से पहले कैमरा छिपा दिया जिससे उसकी हरकतें वीडियो में रिकॉर्ड हुईं और लोगों के सामने आ सकी।
वहीं हैरानी वाली बात यह दिखी थी जहां एक तरफ भाजपा सरकार आधी आबादी के प्रति होने वाली घटनाओं को लेकर संवेदनशील रहती है तो वहीं राजधानी सचिवालय में एक महिला के साथ उत्पीड़न को लेकर गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखा। पीड़ित महिला ने जब अपने साथ हुई गंदी बात का वीडियो वायरल किया तब जाकर जिम्मेदारों को होश आया और अश्लील हरकत करने वाले आरोपी अनु सचिव को गिरफ़्तार किया।