Home » जुए की फड़ से पैसा लूटने वाले दरोगा की शिकायत करते जुआरियों का वीडियो हुआ वायरल, सीओ को सौंपी जांच

जुए की फड़ से पैसा लूटने वाले दरोगा की शिकायत करते जुआरियों का वीडियो हुआ वायरल, सीओ को सौंपी जांच

by admin
Video of gamblers complaining about a policeman who robbed money from gambling went viral, investigation handed over to CO

आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के आहरन इलाके से सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो स्थानीय जुआरियों के बताए जा रहे हैं। प्रकरण दीपावली के पावन पर्व का है। सूत्र बताते हैं कि दीपावली के पावन पर्व पर बरहन थाना क्षेत्र के आहरन इलाके में बंद कमरे में लाखों रुपयों का जुआ चल रहा था जिसमें कई जुआरी शामिल थे। लाखों रुपयों के जुए की सूचना बरहन थाने में तैनात दरोगा और आहरन चौकी के हलका इंचार्ज अमित कुमार को मिली। वायरल वीडियो में जुआरी आरोप लगा रहे हैं कि जुए की सूचना पर आए दरोगा ने कार्यवाई करने के बजाए जुआरियों की फड़ से जुआ लूट लिया। जिस वक्त दरोगा अमित कुमार ने जुए की सूचना पर दबिश दी। उस समय दरोगा अमित कुमार के साथ दो सिपाही और दो स्थानीय युवक भी शामिल थे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जुआरी दरोगा के साथ में आपबीती बता रहे हैं और कहते हैं कि दरोगा के साथ में आए स्थानीय लोगों ने जुआ लूटने के दौरान जुआरियों से मारपीट भी की थी। यानी स्थिति साफ है कि जितना अपराध जुआरी कर रहे थे उतना ही अपराध खाकी ने किया।

जुआरियों द्वारा दरोगा अमित कुमार पर गंभीर आरोप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने इस प्रकरण को संज्ञान लिया है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर को जांच सौंपी गई है। अब देखना होगा कि सीओ एत्मादपुर इस मामले में जांच कर क्या आवश्यक कार्यवाही करते हैं?

Related Articles