Home » बच्चों को पीटते और हिस्सेदारी मांगते सहायक शिक्षक का वीडियो वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

बच्चों को पीटते और हिस्सेदारी मांगते सहायक शिक्षक का वीडियो वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

by admin

आगरा। एक शिक्षक द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में वह शिक्षक दबंगई दिखाते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल से न केवल अभद्रता से बात कर रहा है बल्कि हिस्सेदारी की भी मांग रहा है। वायरल हुआ यह वीडियो थाना क्षेत्र के मुड़िया पुरा प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

दरअसल वीडियो जारी करते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल और गांव के प्रधान ने बाह उप जिलाधिकारी से यह शिकायत की है कि प्राथमिक विद्यालय का एक सहायक शिक्षक विद्यालय में अपनी दबंगई दिखा रहा है। सहायक शिक्षक पर प्रिंसिपल और ग्राम प्रधान ने अपने साथ गाली गलौज व अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है।

वायरल हुए वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से वह सहायक शिक्षक सभी बच्चों को लाइन में लगा कर बिना कारण के न केवल डंडे से पीट रहा है बल्कि दूसरे वीडियो में वह अपनी दबंगई दिखाते हुए हिस्सेदारी की भी खुलेआम मांग कर रहा है।

उप जिलाधिकारी ने इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। देखना होगा कि अब प्रशासन सहायक शिक्षक पर क्या कड़ी कार्रवाई करता है। सवाल यह भी उठता है कि क्या सहायक शिक्षक के ऊपर किसी बड़े अधिकारी का भी हाथ है जो वह खुलेआम हिस्सेदारी की मांग कर रहा है।

Related Articles